Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019

[Gaurav Rajput IPS] : रतलाम रेंज की 54 अनसुलझी हत्याओं

                                [Gaurav Rajput IPS] : रतलाम रेंज की 54 अनसुलझी हत्याओं Gaurav Rajput IPS: पिछले 10 वर्षों में रतलाम रेंज में हुई 50 से अधिक हत्याओं के आरोपी कानून के शिकंजे से दूर खुलेआम घूम रहे हैं। इन्हें कानून के शिकंजे में लाने के लिए रेंज के तीनों जिले रतलाम, मंदसौर और नीमच में अब पुलिस ऑपरेशन उजागर शुरू करेगी। डीआईजी गौरव राजपूत के निर्देशन में ऑपरेशन उजागर के तहत पुलिस तीनों जिलों के अनसुलझे अंधे कत्ल की फाइलें फिर खोलेगी और नए सिरे से उन मामलों की जांच शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि रतलाम रेंज डीआईजी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधिकारियों की पहली बैठक लेते हुए डीआईजी गौरव राजपूत( Gaurav Rajput IPS ) ने अनसुलझे अंधेकत्लों को सुलझाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की बात कही थी। इस संबंध में खबरबाबा.काम से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि रतलाम रेंज के तीनों जिले रतलाम, मंदसौर, नीमच में पिछले 10 वर्षों से अनसुलझे अंधेकत्लों को सुलझाने के लिए ऑपरेशन उजागर शुरू किया जा...

Gaurav Rajput IPS | 5 वर्षीय बालक के हत्या के मामले आरोपी युवक और उसकी बहन गिरफ्तार

Gaurav Rajput IPS  : माणकचौक थानांतर्गत हाट की चौकी क्षेत्र निवासी 5 वर्षीय बालक का अपहरण कर जघन्य हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने इस मामले में बालक के पड़ोस में रहने वाले एक युवक और उसकी बहन को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के बाद उसकी हत्या कर दी। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर  डीआईजी गौरव राजपूत( Gaurav Rajput IPS ) और एसपी गौरव तिवारी ने इस बहुचर्चित सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। दो सौ से ज्यादा मकानों की सर्चिंग,हजार वाहनों की जांच, सौ से अधिक लोगों से पूछताछ, और करीब सौ पुलिस कर्मियों की टीमों द्वारा लगातार की गई मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस ने हॉट की चौकी क्षेत्र निवासी पांच वर्षीय बालक की हत्या के रहस्य को सुलझा लिया है। हत्या उसी के पडोसी युवक सोहेल ने बालक के साथ अप्राकृतिक कृतय करने के बाद की थी। हत्या के साक्ष्य मिटाने में उसकी बहन कश्मीरा ने भी उसका साथ दिया था। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। Source:   khabarbaba.com