[Gaurav Rajput IPS] : रतलाम रेंज की 54 अनसुलझी हत्याओं Gaurav Rajput IPS: पिछले 10 वर्षों में रतलाम रेंज में हुई 50 से अधिक हत्याओं के आरोपी कानून के शिकंजे से दूर खुलेआम घूम रहे हैं। इन्हें कानून के शिकंजे में लाने के लिए रेंज के तीनों जिले रतलाम, मंदसौर और नीमच में अब पुलिस ऑपरेशन उजागर शुरू करेगी। डीआईजी गौरव राजपूत के निर्देशन में ऑपरेशन उजागर के तहत पुलिस तीनों जिलों के अनसुलझे अंधे कत्ल की फाइलें फिर खोलेगी और नए सिरे से उन मामलों की जांच शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि रतलाम रेंज डीआईजी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधिकारियों की पहली बैठक लेते हुए डीआईजी गौरव राजपूत( Gaurav Rajput IPS ) ने अनसुलझे अंधेकत्लों को सुलझाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की बात कही थी। इस संबंध में खबरबाबा.काम से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि रतलाम रेंज के तीनों जिले रतलाम, मंदसौर, नीमच में पिछले 10 वर्षों से अनसुलझे अंधेकत्लों को सुलझाने के लिए ऑपरेशन उजागर शुरू किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने हर जिले से अनसुलझी हत्याओं की जानकारी मंगाई है। So
Gaurav Rajput IPS belong to Madhya Pradesh Cadre. Gaurav Rajput IPS Promoted as DIG (Deputy Inspector general of Police) in 2018, Gaurav Rajput now is serving as DIG (Crime against Women) Indore.