Gaurav Rajput IPS : माणकचौक थानांतर्गत हाट की चौकी क्षेत्र निवासी 5 वर्षीय बालक का अपहरण कर जघन्य हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पुलिस ने इस मामले में बालक के पड़ोस में रहने वाले एक युवक और उसकी बहन को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के बाद उसकी हत्या कर दी।
शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर डीआईजी गौरव राजपूत(Gaurav Rajput IPS)और एसपी गौरव तिवारी ने इस बहुचर्चित सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। दो सौ से ज्यादा मकानों की सर्चिंग,हजार वाहनों की जांच, सौ से अधिक लोगों से पूछताछ, और करीब सौ पुलिस कर्मियों की टीमों द्वारा लगातार की गई मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस ने हॉट की चौकी क्षेत्र निवासी पांच वर्षीय बालक की हत्या के रहस्य को सुलझा लिया है। हत्या उसी के पडोसी युवक सोहेल ने बालक के साथ अप्राकृतिक कृतय करने के बाद की थी। हत्या के साक्ष्य मिटाने में उसकी बहन कश्मीरा ने भी उसका साथ दिया था। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Source: khabarbaba.com

Comments
Post a Comment