Gaurav Rajput IPS: आईपीएस गौरव राजपूत को क्लीन चिट, अब बनेंगे डीआईजी
लोकायुक्त ने आईपीएस गौरव राजपूत को निर्दोष करार देते हुए जांच को औचित्यहीन बताया है। क्लीनचिट मिलने के बाद आईपीएस राजपूत का डीआईजी पद पर प्रमोशन जल्द हो सकता है। सूत्रों की मानें, तो केंद्रीय प्रशासनिक अभिकरण (कैट) ने मप्र सरकार द्वारा राजपूत का डीआईजी पद पर प्रमोशन रोकने की प्रक्रिया को गलत माना है।
कैट के निर्णय के बाद डीआईजी पद के लिए इंपैनल्ड गौरव राजपूत की डीपीसी का रिव्यू होगा। गौरव के एकल नाम वाली पैनल पर आम सहमति के बाद पदोन्नति आदेश जारी होगा
Labels: gaurav rajput ips, gaurav rajput ips mp, gaurav rajput
लोकायुक्त ने आईपीएस गौरव राजपूत को निर्दोष करार देते हुए जांच को औचित्यहीन बताया है। क्लीनचिट मिलने के बाद आईपीएस राजपूत का डीआईजी पद पर प्रमोशन जल्द हो सकता है। सूत्रों की मानें, तो केंद्रीय प्रशासनिक अभिकरण (कैट) ने मप्र सरकार द्वारा राजपूत का डीआईजी पद पर प्रमोशन रोकने की प्रक्रिया को गलत माना है।
कैट के निर्णय के बाद डीआईजी पद के लिए इंपैनल्ड गौरव राजपूत की डीपीसी का रिव्यू होगा। गौरव के एकल नाम वाली पैनल पर आम सहमति के बाद पदोन्नति आदेश जारी होगा
Labels: gaurav rajput ips, gaurav rajput ips mp, gaurav rajput
Comments
Post a Comment