Gaurav Rajput IPS: आईपीएस गौरव राजपूत को लोकायुक्त ने निर्दोष करार देते हुए जांच को औचित्यहीन बताया है। क्लीनचिट मिलने के बाद आईपीएस राजपूत का डीआईजी पद पर प्रमोशन जल्द हो सकता है | निर्णय के बाद डीआईजी पद के लिए इंपैनल्ड आईपीएस गौरव राजपूत(gaurav rajput ips) की डीपीसी का रिव्यू होगा। गौरव के एकल नाम वाली पैनल पर आम सहमति के बाद पदोन्नति आदेश जारी होगा। पीएचक्यू ने मामले की पहली जांच छिंदवाड़ा डीआईजी को सौंपी थी। 27 जून 2016 को सबमिट जांच रिपोर्ट में भी गौरव राजपूत को निर्दोष पाया गया था।
Tags: gaurav rajput ips, gaurav rajput ips mp, आईपीएस गौरव राजपूत
Tags: gaurav rajput ips, gaurav rajput ips mp, आईपीएस गौरव राजपूत
Comments
Post a Comment